मुंबई. इक्सिगो (ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड) का लक्ष्य नॉन टियर 1 शहरों में अपने उपयोगकर्ता आधार का विस्तार कर और स्थानीयकृत कंटेंट एवं ऐप्प फीचर्स पर जोर देते हुए टियर 2/3 के ट्रैवलर्स की समस्याओं को हल कर एनबीयू ट्रैवल मार्केट में तेजी से आगे बढऩा है। वित्त वर्ष 2021 में इक्सिगो के 92.6 फीसदी लेन-देन भारत के टियर 2/ टियर 3 शहर से जुड़े थे। कंपनी की योजना ऐसे अवसरों को भुनाने की है और एनबीयू ट्रैवल सेगमेंट द्वारा संचालित विकास का लाभ उठाने की है जो वर्तमान में समग्र यात्रा बाजार का 62 फीसदी से अधिक है। 2007 में आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार द्वारा लॉन्च किया गया, इक्सिगो एक प्रौद्योगिकी कंपनी है।
