नई दिल्ली. रेगस एवं स्पेसेस सहित अग्रणी वर्कस्पेस कंपनियों केपैरेंट समूह आईडब्लूजी ने 96 देशों में 18,000 से अधिक बिजनेसप्रोफेशनल्स पर किए एक अध्ययन के परिणाम जारी किए। इसमें सामनेआया कि हर सप्ताह 70 प्रतिशत कर्मचारी कम से कम एक दिन ऑफिस की बजाए किसी अन्य जगह से काम करते हैं। आधे (53 प्रतिशत) से अधिक आधेसप्ताह या उससे अधिक समय किसी अन्य जगह से काम करते हैं।आईडब्लूजी केसीईओ मार्क डिक्सन ने कहा कि भारत में किए गए सर्वे में सामने आयाकि 58 प्रतिशत कर्मचारी अपनी कंपनी के मु य ऑफिस की जगह किसीअन्य स्थान से काम करते हैं।
