नई दिल्ली। आइटेल (Itel) ने भारत में अपने 4के एंड्राइड टेलीविजनों (Itel 4K Android Television) की रेंज प्रस्तुत की है। भारत में आइटेल मोबाइल (Itel Mobile) के 7 करोड़ से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक हैं और अब यह ब्रांड 43 इंच व 55 इंच आकारों में 4के स्मार्ट टेलीविजन (Itel 4K Android Television) लेकर आया है, जो बेहतरीन फीचरों से युक्त हैं। मार्च 2021 में के सिरीज एंड्राइड टीवी लॉन्च को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के बाद यह नई 4के स्मार्ट टीवी रेंज उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी एवं फंक्शनलिटीज से लैस है।
43 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपए
नए टीवी मॉडल जी4334आईई (Itel 4K Android Television G4334II) और जी5534आईई (Itel 4K Android Television G5534II) इस तरह डिजाइन किए गए हैं की बड़े, चमकदार और बेहतर दृश्यता के संग होम एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ा दें। 43 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपए और 55 इंच के टीवी का मूल्य 46,999 रुपए है। ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ (CEO of Transion India) अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि नई रेंज मीडियाटेक की दमदार चिपसैट जिसे एआरएम कोरटेक्स ए53 सीपीयू का सपोर्ट हासिल है तथा माली जी52 जीपीयू बढिय़ा पिक्चर क्लेरिटी सुनिश्चित करते हैं।