नई दिल्ली। मोबाइल डिवाइसों के क्षेत्र में, 7के से नीचे की श्रेणी में, उपभोक्ताओं के सर्वाधिक भरोसेमंद ब्रैंड आईटेल ने अपनी ‘मैजिक सीरीज के तहत् बुधवार को अपना पहला 4जी फीचर फोन मैजिक 2 4जी (4G Feature Phone Magic 2 4G) (आईटी210 मॉडल) लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे उन फीचर फोन उपभोक्ताओं के विस्तृत बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो अपग्रेड का इंतजार कर रहे हैं।
2349 रु की कीमत पर पेश
4जी (4G Feature Phone Magic 2 4G) कनेक्टिविटी, प्रीमियम ग्लॉसी डिजाइन, टिकाऊ बैटरी और किंग वॉयस जैसी खूबियों से लैस, इस इनोवेटिव डिवाइस में वाइ-फाइ और हॉटस्पॉट टेदरिंग की सुविधा भी है जिसकी मदद से अधिकतम 8 डिवाइसों (4G Feature Phone Magic 2 4G) को कनेक्ट किया जा सकता है। मात्र 2349 रु की कीमत पर पेश, आईटेल के इस ‘सुपरफोन में ऐसी खूबियों को जोड़ा गया है जो अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ हासिल है।