नई दिल्ली. आईटेल ने 3 अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाले बहुप्रतीक्षित एमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च किए गए अपने साउंडबार लाइन-अप पर स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट की घोषणा की है। साउंडबार पोर्टफोलियो में चार मॉडल शामिल हैं। फेस्टिव सेल के दौरान आइटेल एक्सई-एसबी 505 की कीमत 3699 रुपए से शुरू है। नई आईटेल साउंडबार रेंज डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग, (डीएसपी), डीप बास वूफर, एचडीएमआई-एआरसी, एफएम, ब्लूटूथ, जैसे उन्नत फीचर्स हैं।
