बेंगलुरु. देश की शीर्ष पांच सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों की आमदनी चौथी तिमाही में बढ़ सकती है लेकिन उनके मुनाफे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ‘बाई अमेरिकन हायर अमेरिकन’ नारे का बड़ा असर पड़ा है। आईटी कंपनियों को अमेरिका तथा यूरोप में कर्मियों की भर्ती में भारी खर्च करना पड़ा और जहां कर्मियों की कमी है वहां सब कॉन्ट्रैक्टर्स को भुगतान करना पड़ा। साथ ही विदेशी ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कंपनियों को भारत में अपने कर्मचारियों का कौशल बढ़ाने पर भी भारी खर्च करना पड़ा। ऐनालिस्ट कवलजीत सलूजा ने कहा कि हमें इन्फोसिस, टीसीएस तथा एचसीएल टेक से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। विदेश में कंपनियों के खर्च में भारी बढ़ोतरी के कारण प्रोफिटेबिलिटी पर असर पड़ेगा। टीसीएस तथा इन्फोसिस आगामी 12 अप्रैल को चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगे जिसके साथ ही तकनीकी कंपनियों की तरफ से वित्तीय नतीजों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
