चेन्नई। इसुज़ु मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) ने बीएस 6 अनुपालित वी-क्रॉस वेरिएंट को लॉन्च किया है। शहरी भारतीय ग्राहकों की जरुरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने एक बिलकुल नए मॉडल इसुज़ु हाई-लैंडर (Model Isuzu High-Lander car) और नए वी-क्रॉस जेड एटी वेरिएंट को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने एमयू-एक्स मॉडल को भी लॉन्च किया है। इसुज़ु मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) के मैनेजिंग डायरेक्टर त्सूगुओ फूकुमुरा (Managing Director Tsuguo Fukumura) ने कहा कि हम इस सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार करके बेहद खुश हैं। बीएस 6 रेंज एक आधुनिक, बेहद हल्के और कार्यक्षम 1.9 लीटर डीडीआई इंजन के साथ आती है, जो 120 केडबल्यू / 163 पीएस के आकर्षक पॉवर और 2000-2500 आरपीएम पर 360 एनएम का पीक टॉर्क निर्माण करती है।
वी-क्रॉस जेड की कीमत
तकनीकी दृष्टि से उन्नत इंजन सभी स्पीड पर बेहतर और संपूर्ण ज्वलन सक्षम करता है और इस प्रकार एक आनंददायक मोटरिंग अनुभव पेश करता है। वी-क्रॉस जेड (2ड्ब्ल्यूडी/एटी) की आरंभिक कीमत रुपए 19.98 लाख और हाई-लैंडर (2ड्ब्ल्यूडी/एमटी) की आरंभिक कीमत 16,98 लाख रुपए होगी।