नई दिल्ली. Bollywood ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। आजकल ज्यादातर ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) को लेकर ही चर्चा रहती हैं। जिस समय पूरा बॉलीवुड होली मनाने में बिजी था तो ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक (Abhishek Bachchan) के साथ गोवा में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही थीं। ऐश्वर्या और अभिषेक की गोवा की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों के आने के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐश्वर्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या अभिषेक के साथ नंगे पांव समुद्र किनारे टहलती दिखाई दे रही हैं और उनका पेट कुछ फूला हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद से ही यह तस्वीर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा हो रही है कि ऐश्वर्या राय दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और उसके बाद साल 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया था। ऐश्वर्या की लेटेस्ट फिल्म 2018 में आई Fanney Khan थी जिसमे उन्होंने बेबी सिंह का किरदार निभाया था।
