नई दिल्ली. लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद पिछले महीने भारत लौटे अभिनेता इरफान खान को शनिवार को मुंबई हवाईअड्डे पर देखा गया। ऑनलाइन वायरल हुई तस्वीरों में इरफान हवाईअड्डे पर पापराजी से बचते हुए देखे जा सकते हैं। उन्होंने उन्होंने मफलर से अपना चेहरा छिपा रखा था और गुलाबी जैकेट और कैमोफ्लैज पैंट्स पहनी हुई थीं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि फिल्म ‘पिकू’ के अभिनेता कहां जा रहे थे। पिछले साल मार्च में इरफान ने खुलासा किया था कि उन्हें एक रेयर ट्यूमर है। इसके तुरंत बाद वह इलाज के लिए लंदन चले गए थे। यह भी कहा जा रहा है कि 52 वर्षीय अभिनेता जल्द ही 2017 की अपनी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा इरफान को फ्रीडम फाइटर उधम सिंह की बायोपिक भी ऑफर हुई थी लेकिन बाद में विक्की कौशल को साइन कर लिया गया। साल 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए उधम सिंह ने गोली चलाने का आदेश देने वाले माइकल ओ डायर का कई साल पीछा करके उसे उसी के घर में घुसकर मारा था। उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था।
