केवल ₹17,999 की इफेक्टिव प्राइस से शुरू होकर, आईकू ज़ी9एस 29 अगस्त, दोपहर 12 बजे से दो रंगों – ओनेक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट में आईकू ई-स्टोर और अमेज़ॉन.इन पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा, आईकू ज़ी9एस 5G खरीदने पर, ग्राहक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड या एक्सचेंज बोनस ₹2000 के साथ ₹2000 की फ्लैट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही साथ 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।
नई दिल्ली. हाई-परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने हाल ही में अपनीफुल्ली लोडेड आईकू ज़ी9एस सीरीज के लॉन्च के साथ एक बार फिर इंडस्ट्री बेंचमार्क सेट कर दिया है, जिसमें आईकू ज़ी9एस प्रो 5जी और आईकू ज़ी9एस 5G शामिल हैं। आईकू ज़ी9एस सीरीज ‘फुल्ली लोडेड फॉर मेगाटास्कर्स’ है – खासकर कॉलेज के छात्र और यंग प्रोफेशनल्स के लिए है जिन्हें तेज़ कनेक्टिविटी और सीमलेस एंटरटेनमेंट की ज़रूरत होती है। आईकू ज़ी9एस कल से आईकू ई-स्टोर और अमेज़न.इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
8जीबी +128जीबी के लिए19,999 रूपये (इफेक्टिव प्राइस – 17,999 रूपये); 8जीबी +256जीबी के लिए 21,999 रुपये (इफेक्टिव प्राइस– 19,999 रुपये) और 12जीबी +256जीबी के लिए 23,999 रुपये (इफेक्टिव प्राइस – 21,999 रुपये), यह 29 अगस्त, दोपहर 12 बजे से दो आकर्षक रंग वेरिएंट ओनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
जहां तक परफॉरमेंस की बात है तो आईकू ज़ी9एस 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G चिपसेट दिया गया है जो कि अन्तुतु बेंचमार्क में 7L+ का स्कोर हासिल करता है। यह स्कोर इस फोन के मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन को दिखाता है। इसके साथ ही यह बैटरी लाइफ को भी काफी बढ़ा देता है जिससे यह हैवी यूज़र्स के लिए भी परफेक्ट बन जाता है। आईकू ज़ी9एस में 7.49mm का बेहद स्लिम और शानदार बॉडी दी गई है जो कि इस सेगमेंट का सबसे स्लिम कर्व्ड स्मार्टफोन है**। इसके स्लिम डिजाइन के बावजूद इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह एक शानदार 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। आईकू ज़ी9एस अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा ब्राइट कर्व्ड स्मार्टफोन भी है**, जिसमें 1800 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस दी गई है।
कैमरा क्षमता को और बढ़ाते हुए, स्मार्टफोन में एक इंडस्ट्री -लीडिंग 50 एमपी सोनी आईएमएक्स882 सेंसर है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस ) है, जो मोबाइल फोटोग्राफी में नए मानक गढ़ रहा है। लेटेस्ट जोड़ा गया एआई फोटो एन्हांस पुराने पिक्सेलेटेड इमेजेज को कुछ ही समय में ठीक कर सकता है। इसके अलावा, एआई इरेज़ फोटो से गैर जरुरी ऑब्जेक्ट्स को हटाने में मदद करता है, जिससे एक पॉलिश लुक मिलता है। आईकू ज़ी9एस 5G में एक स्मार्ट आउरा लाइट भी है जो हाई क्वालिटी की लाइट के साथ आपके पोर्ट्रेट्स को बेहतर बनाएगा और आपको इनकमिंग कॉल और मेसेजेस के बारे में भी अलर्ट करेगा। आईकू ज़ी9एस डस्ट और वास्टर रेजिस्टेंट के लिए IP64-रेटेड है और एंड्राइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है, जिसमें दो साल के एंड्राइड अपडेट और तीन साल के सिक्यूरिटी अपडेट हैं।
आईकू की ‘मेक इन इंडिया’ प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, आईकू ज़ी9एस का निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में किया जाएगा। अपने ग्राहकों को हैसल फ्री आफ्टर सेल सर्विस के लिए, आईकू ग्राहक अब देश भर में मौजूद कंपनी के 670+ सर्विस सेंटर्स में से किसी भी पर जा सकते हैं।