मुंबई. देश की दूसरी सबसे बड़ी यूचुअल फंड कंपनी आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल का सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड 13 जनवरी से खुला है। यह 27 जनवरी को बंद होगा। इस नए फंड ऑफर में 100 रुपए से निवेश किया जा सकता है। यह एक ओपन एंडेड एफओएफ स्कीम है, जो आइप्रू सिल्वर ईटीएफ की यूनिट में निवेश करेगी। इसमें निवेशक बिना डीमैट अकाउंट के भी निवेश कर सकते हैं। कम से कम 100 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। यह एक तरह से सिल्वर के सभी असेट क्लास का एक मिला-जुला प्रोडक्ट है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पता चलता है कि हाल के 3 प्रमुख संकट के दौरान चांदी का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
