हैदराबाद. सनराइजर्स हैदराबाद आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मुकाबले में यहां राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। दोनों टीमों को इस सीजन में अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमें अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर एक नई शुरूआत करने जा रही है। राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा। टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें। विलियम्सन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतर पाए थे इसलिए उनकी गैर-मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी। टीम को अब विलियम्सन के लौटने की उम्मीद है।
