चेन्नई। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (indian overseas bank) (आईओबी) ने तंजौर, तमिलनाडु में आयोजित एक समारोह में अपने रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आरएसईटीआई) कार्यक्रम के लाभार्थियों को सम्मानित किया। बैंक ने 77,000 से अधिक युवा उम्मीदवारों के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर इस समारोह का आयोजन किया।
77,000 युवाओं ने हासिल किया शिक्षण
शिक्षण हासिल करने वाले 77,000 युवाओं में 50,180 महिलाएं थीं और बाकी पुरुष थे। ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशों के तहत बैंक ने तमिलनाडु के 12 प्रमुख जिलों कन्याकुमारी, करूर, कोटागिरी, मयिलादुथुराई, पेरम्बलुर, पुदुकोट्टई, रामानाथपुरम, तंजावुर, त्रिची, तिरुनेलवेली, तिरुवरुर और विरुधनगर में आरएसईटीआई संस्थानों की स्थापना की है। यह पहल कम उम्र के युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने और उन्हें वित्तीय रूप से सुरक्षित जीवन जीने के लिए गहन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिहाज से की गई है।