नई दिल्ली। म्युचुअल फंड निवेश मंच निवेश डॉट कॉम ने लेट्सवेंचर के माध्यम से 3 करोड़ रुपए की सीड फंडिग जुटाने की घोषणा की। गूगल इंडिया एमडी राजन आनंदन तथा पूर्व इन्फोसिस ग्लोबल सेल्स हैड बसब प्रधान इस वेंचर के प्रमुख एंजल निवेशकों में शामिल हैं। निवेश डॉट कॉम के संस्थापक अनुराग गर्ग ने बताया कि 200 शहरों में ग्राहकों और 15 से अधिक शहरों में व्यापारिक भागीदारों वाला स्टार्ट-अप 2018 में कारोबार के मामले में तीन गुना विकास की आशा करता है। कंपनी ने 12 महीनों के भीतर कुल 25,000 लेनदेन किए है। 2018 के अंत तक टायर २ और टायर ३ शहरों में संचालन में 3 गुना वृद्धि की योजना है।
