अलवर। दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony of South Western Command) 19 फरवरी को अलवर छावनी (Alwar Cantonment) में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के दौरान भारतीय सेना के उन वीर सैनानीयों को जिन्होंने शत्रु का सामना करते हुए साहस का प्रदर्शन सिैन्य सेवा के दौरान अपने कतृत्वय का परिचय दिया, उनको सम्मानित किया जाएगा।
17-18 फरवरी को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर (Lieutenant General Alok Kler) परम विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमान द्वारा वीरता पदक एंव यूनिटों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 17-18 फरवरी को मुख्य समारोह से पहले अलवर छावनी (Alwar Cantonment) में अतिथियों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एक कुत्ता जिसका नाम और काम दोनों ही अंग्रेजी हुकूमत के लिए परेशानी बन गया