शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:51:20 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / एलआईसी की Jeevan Anand Policy में करें निवेश, मिलेगी बचत और सुरक्षा
Invest in LIC's Jeevan Anand Policy, get savings and security

एलआईसी की Jeevan Anand Policy में करें निवेश, मिलेगी बचत और सुरक्षा

जयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक शानदार बीमा कंपनी है, जिससे देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी माना जाता है. एलआईसी (LIC) अपनी अलग-अलग योजनाओं के जरिए सुरक्षा और बचत के लिए ग्राहकों को निवेश के लिए आकर्षित करती है.

ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ

इसी कड़ी में एलआईसी (LIC) की एक स्कीम है, जिसमें ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ दिया जा रहा है. अगर आप लॉन्ग टर्म योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो एलआईसी (LIC)  की न्यू जीवन आंनद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) एकदम सही साबित होगी. ये एलआईसी की सबसे अधिक बिकने वाली पॉलिसी में से एक है. आइए आपको इस योजना के बारे में पूरी जानाकरी देते हैं.

LIC की एक नई ट्रेडिशनल योजना

यह LIC की एक नई ट्रेडिशनल योजना है, जो न सिर्फ बचत का अवसर देगी, बल्कि सुरक्षा भी प्रदान करेगी. इस एंडोमेंट प्लान के तहत निवेश करके मोटी राशि हासिल की जा सकती है. खास बात यह है कि इस योजना के तहत रिस्क कवर, पालिसी अवधि के बाद भी जारी रहता है. इसके साथ ही बोनस भी मिलता हैं. न्यू जीवन आंनद पॉलिसी के लिए आयु सीमा (Age limit for New Jeevan Anand Policy) इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, तो वहीं 50 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए.

ऐसे कर सकते हैं प्रीमियम का भुगतान (This is how you can pay premium)

  • इस योजना के तहत 1 लाख रुपए का अश्योर्ड लेना जरूरी है.
  • इसके तहत निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है.
  • आप अपने अनुसार राशि का अश्योर्ड ले सकते हैं.
  • न्यू जीवन आंनद पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल की है.
  • आप इस स्कीम को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
  • इस पॉलिसी के तहत सालाना, 6 महीने और प्रति महीने के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
  • आप पॉलिसी खरीदने के 3 साल बाद कर्ज भी ले सकते हैं.

LIC ने लॉन्च की ये सस्ती पॉलिसी, ज्यादा मुनाफे के साथ होंगे कई फायदे

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *