नई दिल्ली. सरकारी कंपनी MSTC के आईपीओ में निवेश के लिए समयसीमा बढ़ गई है। इसे बढ़ाकर 20 मार्च तक किया गया है। इस आईपीओ में पहले 15 मार्च तक निवेश किया जा सकता था। इश्यू का प्राइस बैंड भी घटाया गया है। इस आईपीओ में सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के 1.76 करोड़ शेयर बेचने जा रही है। यह कंपनी की पेड-अप इक्विटी पूंजी का 25 फीसदी है। इश्यू का प्राइस बैंड अब घटाकर 120-128 रुपये प्रति शेयर किया गया है। पहले यह 121-128 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को बिडिंग के तीसरे दिन यह 1.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बताया गया है कि इश्यू के लिए समयसीमा को अब बढ़ाकर 20 मार्च किया गया है। यह इश्यू निवेश के लिए बुधवार को खुला था। यह आईपीओ 226 करोड़ रुपये का है। एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि इश्यू को 19869390 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। जबकि इश्यू का आकार 17670400 शेयरों का है।
