नई दिल्ली| टायर कंपनी मिशलिन (Mishlin) ने हाल ही में मिशलिन एनर्जी एक्सएम2प्लस टायरों (Mishlin Energy XM2 Plus tires) को भारत में पेश किया। इन्होंने बेहद सफल रहे मिशलिन एनर्जी एक्सएम2 टायरों (Mishlin Energy XM2 Plus tires) की जगह ली है। यह नया उत्पादन छोटी एवं मध्यम आकार की यात्री कारों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। कंपनी के उपाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा, मिशलिन की गतिविधि में लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन सबसे ज्यादा अहम है। मिशलिन एनर्जी एक्सएम2$प्लस (Mishlin Energy XM2 Plus tires) पूरी तरह से सिलिका रबर कंपाउंड से बने हुए हैं और यह नए होने पर गीली सड़कों पर 2.4 मीटर पहले रुक जाते हैं। यह दूसरे प्रीमियम टायर विनिर्माताओं की तुलना में यह 29 प्रतिशत अधिक माइलेज देते हैं।
