अजमेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा केन्द्रीय कारागृह एवं महिला सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानागारों की सफाई एवं रखरखाव एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदीयों के स्वास्थय के संबंध में जानकारी भी जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में कारागृह में कुल 1092 बंदी एवं महिला जेल में 40 महिला बंदी मौजूद हैं। साथ ही विचाराधीन बंदियों के विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं सजा प्राप्त सभी बंदियों की अपील के संबंध में भी विधिक सहायता बाबत् सूचना एवं जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारी आरएएस सुश्रृद्धा सिंह, सुदीपशिखा, आस्था शर्मा, जेल अधीक्षक आर अनंतेश्वरन, महिला जेलर हिना खान एवं एलएडीसीएस चीफ सौरभ चौहान भी उपस्थित रहें।
