रविवार, अप्रैल 06 2025 | 03:08:28 AM
Breaking News
Home / रीजनल / महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप एक सौगात जैसे – राजस्व मंत्री
Inflation relief camps are like a gift for the people suffering from inflation - Revenue Minister

महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप एक सौगात जैसे – राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Revenue Minister Ramlal Jat) ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के उपखंड क्षेत्र करेड़ा के गोरधनपुरा ग्राम में आयोजित महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप किसी सौगात से कम नहीं है। राज्य की जनता को महंगाई के दंश से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं।

अंतिम तबके तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जाट ने इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया, साथ ही प्रमुख दस योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण करवा उनका लाभ सुनिश्चित किया।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *