जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Revenue Minister Ramlal Jat) ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के उपखंड क्षेत्र करेड़ा के गोरधनपुरा ग्राम में आयोजित महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप किसी सौगात से कम नहीं है। राज्य की जनता को महंगाई के दंश से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं।
अंतिम तबके तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जाट ने इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया, साथ ही प्रमुख दस योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही पंजीकरण करवा उनका लाभ सुनिश्चित किया।