जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने मंगलवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव पूनखर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया। मंत्री जूली ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने हेतु यह सौगात दी है जिसकी देश भर में सराहना की जा रही है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान आई
उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान आई है। राज्य सरकार के सहयोग से आमजन के पिछले कई सालों से लंबित प्रकरणों का मौके पर ही समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कैम्प में आमजन की समस्याओं का एक ही जगह समाधान करने के साथ 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर आमजन को लाभ देने का अभूतपूर्व कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत एक संरक्षक के रूप में प्रदेश की जनता को सामाजिक सुरक्षा देने का उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।