रविवार, अप्रैल 06 2025 | 04:37:31 PM
Breaking News
Home / रीजनल / महंगाई राहत कैम्प – 1.53 करोड़ से अधिक परिवारों को मिली महंगाई से राहत 6.80 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके वितरित
Inflation Relief Camp - More than 1.53 crore families got relief from inflation, more than 6.80 crore guarantee cards have been distributed

महंगाई राहत कैम्प – 1.53 करोड़ से अधिक परिवारों को मिली महंगाई से राहत 6.80 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके वितरित

जयपुर। महंगाई के दौर में निश्चित राहत की गारंटी देने वाले देश के अनूठे अभियान महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार की दस लोककल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन से लोगों का जीवन खुशहाल हो रहा है। शुक्रवार शाम तक इन कैम्पों के माध्यम से 1.53 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि 6.80 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 50.91 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 84.75 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 10.08 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 95.36 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 60.66 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.18 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 47.34 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 91.34 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.18 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.18 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *