5.44 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके जारी
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प अपनी अनूठी पहल के कारण देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये कैम्प समाज के प्रत्येक वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत पहुंचाकर जनकल्याणकारी सरकार के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। राजधानी जयपुर में बैठा व्यक्ति हो या सुदूर गांव-ढाणी में रहने वाला आम आदमी, कैम्पों के माध्यम से सभी प्रदेशवासियों को समान रूप से लाभान्वित किया जा रहा है। मंगलवार शाम तक महंगाई राहत कैम्प में 1.19 करोड़ से अधिक परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जबकि 5.44 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 41.62 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 70.36 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 7.78 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 77.89 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 46.68 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.92 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 38.99 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 67.28 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 94.95 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 94.95 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।