नई दिल्ली. ट्रांसियॉन समूह के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने पहला 5जी स्मार्टफोन, जीरो 5जी लॉन्च कर दिया है। फिनिक्स ने जीरो 5जी के परीक्षण के लिए रिलायंस जियो से साझेदारी की है। इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा यह एक ऑलरांउडर प्रॉडक्ट है, जो उपभोक्ताओं की हमेशा नई जरूरतों को पूरा कर सकता है। चाहे वह डाइमेंसिटी 900 चिपसेट, शानदार कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी है।
