– 8999 रुपये में उपलब्ध 32 इंच का स्मार्ट टीवी प्राइम विडियो, यूट्यूब, सोनी लिव, जी5, ईरोज नाऊ और आज तक जैसी लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स के साथ प्रि-लोडेड है
नई दिल्ली. ट्रांसियान ग्रुप का प्रीमियम ब्रैंड, इनफिनिक्स अपने नए 32Y1 स्मार्ट टीवी के लॉन्च के साथ आपके होम एंटरटेनमेंट को किफायती बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 8999 रुपये की कीमत में उपलब्ध यह टीवी 32 इंच की श्रेणी में सबसे किफायती स्मार्ट टीवी है। यह अपने सेगमेंट में इनबिल्ट कई ओटीटी ऐप्स के साथ सुविधाजनक फीचर्स से लैस है। यह यूजर्स को लगातार लंबे समय तक कार्यक्रम देखने के लिए बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी और हाई क्वॉलिटी स्टीरियो साउंड उपलब्ध कराता है। स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई से उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट में लार्ज अप्लायंसेज विभाग के वाइस प्रेसिडेंट हरि जे. कुमार ने कहा, “भारत में स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। 32 इंच का टीवी मार्केट में मध्यम से लेकर कम आयवर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट में हम इनफिनिक्स जैसे साझीदारों के सहयोग से उपभोक्ता उत्पादों और उपकरणों का विस्तृत संकलन पेश करने और उन्हें खरीदारों के घर की दहलीज तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम देशभर में अपने लाखों ग्राहकों के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर इनफिनिक्स टीवी की नई श्रृंखला उपलब्ध कराकर खुश हैं। साथ ही इनफिनिक्स के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी का विस्तार करके हमें खुशी हो रही है।”