नई दिल्ली| नए साल की शुरुआत में मैं भारतीय उद्योग से एक बार फिर कहता हूं कि निराशा को हावी मत होने दीजिए। नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़िए। आप देश के जिस भी कोने में जाएंगे, सरकार आपके साथ-साथ चलेगी। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लेने का मतलब ये नहीं है कि सरकार उद्योगपतियों के विरूद्ध है।
