नई दिल्ली. टेकआर्क द्वारा आइडीसी के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें भारत को एक प्रमुख हॉटस्पॉट बनाने के लिए चर्चा की गई। मेटावर्स जैसी भावी प्रौद्योगिकियों में नवप्रवर्तन लाने के बारे में भी चर्चा हुई। नासकॉम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर आईओटी एंड एआई के सीईओ संजीव मल्होत्रा, टेक महिन्द्रा के जगदीश मित्रा, कंपास आईडीसी में वरिष्ठ निदेशक रूशी भट्ट और ट्रैकफोन वायरलेस में डेटा साइंस के प्रमुख आविष्कार मिश्रा ने बताया कि हर साल 10 फीसदी स्टार्टअप्स नए आ रहे हैं।
