नई दिल्ली। कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध इंडस टॉवर्स ने पीएम-केयर्स फंड में 35 करोड़ का योगदान दिया है। इसके अलावा इंडस टॉवर्स की फ्रंटलाइन टीमें भारत को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है और कंपनी अपने मोबाइल टॉवर्स के जरिए भारत और समुदाय को एक दूसरे के साथ जोड़े रखे हुए है।
पीएम-केयर्स फंड में योगदान
इंडस टॉवर्स के फील्ड कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण मुहैया कराए गए है, वे यहां तक कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी चौबीसों घण्टे काम कर रहे हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि मोबाइल टॉवर्स निरंतर काम करते रहें, जो इस मुश्किल दौर में कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। इंडस टॉवर्स के सीईओ बमल दयाल ने कहा कि हमें खुशी है कि हम पीएम-केयर्स फंड में अपना योगदान दे पाए है, हम मौजूदा स्थिति में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं। इस मुश्किल समय में मैं बताना चाहूंगा कि हमारे फील्ड कर्मचारी समाज में कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा, कर्मचारी राज्य अधिकारियों के साथ काम करते हुए ज़रूरतमंदों को भोजन, मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य पीपीई सामग्री भी बांट रहे हैं।