नई दिल्ली : इंडस टॉवर्स लिमिटेड (पूर्व में भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड) को सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स द्वारा वेयरहाउसिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है। इसे पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश ईस्ट, कर्नाटक और तमिलनाडु में अपने वेयरहाउसेज़ के लिए सीआईआई वेयरेक्स – वेयरहाउस एक्सिलेंस एवं सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है, जिसके बाद इंडस टॉवर्स भारत की एकमात्र कंपनी बन गई है, जिसके पास पाँच टाईटेनियम रेटेड वेयरहाउस सुविधाएं हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र (मुंबई) में इसके वेयरहाउस को प्लेटिनम रेटिंग मिली है, जो वेयरेक्स लेवल के सर्टिफिकेशन में दूसरी सर्वोच्च रेटिंग है।
बिमल दयाल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, इंडस टॉवर्स ने कहा, ‘‘यह सर्टिफिकेशन इंडस की मजबूत सप्लाई चेन का प्रमाण है, जो ग्राहकों के लिए संचालन की लागत कम रखते हुए और कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाते हुए अपटाईम, कवरेज एवं हमारे टॉवर्स की सर्विस क्वालिटी बढ़ाने में योगदान देती है। राजपुरा, जयपुर, लखनऊ, बैंगलुरू, और तिरुचिरापल्ली में हमारी वेयरहाउस सुविधाएं न केवल सीआईआई-वेयरेक्स के बेंचमार्क स्कोर को पूरा करती हैं, बल्कि एक मजबूत वेयरहाउस मॉडल के स्तरों को भी पार कर गई हैं।’’