जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (chief minister ashok gehlot) ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण के दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट की अवधि 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी है। पहले यह अवधि 31 मार्च, 2023 तक थी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर्स तथा अनौपचारिक क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों को 50,000 रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
