बुधवार, अप्रैल 02 2025 | 05:56:20 AM
Breaking News
Home / रीजनल / भारत का पहला सिकल सेल हब उदयपुर संभाग के मरीजों को समर्पित
India's first sickle cell hub dedicated to the patients of Udaipur division

भारत का पहला सिकल सेल हब उदयपुर संभाग के मरीजों को समर्पित

टीएडी मंत्री ने किया सिकल सेल वेलनेस हब का शुभारंभ, हम रोग मुक्त रहेंगे तो देश विकास करेगा-जनजाति मंत्री

जयपुर। उदयपुर जिले के बाल चिकित्सालय के सिकल सेल एक्सीलेंस सेंटर में भारत के पहले सिकल सेल वेलनेस हब का शुभारंभ शनिवार को जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया। इस अवसर पर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह जी मीणा और आरएनटी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंत्री बाबूलाल खराड़ी व अतिथियों ने पूरे बाल चिकित्सालय और उद्घाटन होने वाले काउंसलिंग रूम प्ले एरिया और ओपीडी वार्ड का दौरा किया और फीता काटकर वैलनेस हब का उद्घाटन किया।

 

खराड़ी ने कहा कि हम रोग मुक्त रहेंगे तो देश विकास करेगा। जनजाति क्षेत्र में फैली इस बीमारी को दूर करना ही हमारा उद्देश्य है जिसेस एक स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि सिकल सेल सेंटर के अच्छे कार्य के कारण ही आज यह एक वैलनेस आपका सपना साकार हुआ है जो की एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है और साथ ही आज एक सेंटर आफ कॉम्पिटेंस भी है। सांसद डॉ. रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार साझा रूप से सिकल सेल पेशेंट की मदद के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है और आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता की आवश्यकता यदि आरएनटी टीम को है तो प्रपोजल बनाकर भी उपलब्ध करा सकते हैं, उनके प्रपोजल पर और अस्पताल की आवश्यकताओं के लिए पूर्ण ध्यान दिया जाएगा।

 

आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने हॉस्पिटल में सिकल सेल रोगियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ आर.एल.सुमन ने कहा की सिकल सेल सेंटर एक बड़ा कदम है और यह भारत का पहला एक्टिव सेंटर है जो डिजिटलाइज है स्क्रीनिंग काउंसलिंग और ओपीडी प्रोवाइड करने वाला अपने तरीके का पहला सेंटर है। नेस्को एनजीओ के सेक्रेटरी गौतम ने कहा कि पेशेंट फर्स्ट अप्रोच गारंटी हॉस्पिटल की सफलता का सबसे बड़ा कारक है अस्पताल स्टाफ और टीम के द्वारा सिकल सेल पेशेंट पर पूरा ध्यान दिया जाता है। नीवो नोर्डिक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी विक्रांत ने कहा कि भविष्य में सिकल सेल पेशेंट एक सफल जीवन जी सकते हैं और दर्द मुक्त जीवन जी सकते हैं हमारी संस्था का फारमा इस दिशा में सशक्त प्रयास कर रहा है।

Check Also

'रास्ता खोलो अभियान' साबित हो रहा गांवों के लिए वरदान —

‘रास्ता खोलो अभियान’ साबित हो रहा गांवों के लिए वरदान

30 साल से बंद रास्ता खुला तो 10 किलोमीटर कम हो गई लसाड़िया से चकवाड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *