नई दिल्ली। इंडियन टेरेन (Indian Terrain) ने फेयरट्रेड इंडिया (Fairtrade India) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत एक एक्सक्लूसिव फैशन लाइन तैयार की जाएगी जोकि पर्यावरण की सुरक्षा करने के साथ ही गुजरात में फेयरट्रेड (Fairtrade India) के किसानों को सशक्त बनाएगी। गौरतलब है कि बीते वर्षों में सस्टेनेबल और जि मेदार उपभोक्ता ब्रांडों को अपनी आपूर्ति शृंखलाओं में पारदर्शिता और सस्टेनबिलिटी प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
स्टेनेबल जीवन अपनाने की सोच
इंडियन टेरेन फैशंस लिमिटेड (Indian Terrain Fashions Limited) के प्रबंध निदेशक चरथ नरसि हन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं, पिछले कुछ अरसे से फैशन की दुनिया लगातार बदल रही है और पर्यावरण को लेकर ज्यादा सचेत हो रही है। उपभोक्ताओं के बीच ज्यादा सस्टेनेबल जीवन अपनाने की सोच बढ़ रही है। फेयरट्रेड इंडिया (Fairtrade India) के साथ अपने जुड़ाव के जरिए हमने भरोसे, सस्टेनेबिलिटी और गुणवत्ता की इन बढ़ती जरूरतों को लेकर काम करते हुए सस्टेनबिलिटी की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम अगले तीन वर्षों में जागरूक और स्थायीपूर्ण ढंग से सोर्स किए गए फेयरट्रेड कॉटन, रिसाइकल्ड कॉटन, रिसाइकल्ड पॉलिएस्टर और बांस व जूट जैसे जैविक तथा प्राकृतिक फाइबर से अपने समूचे पोर्टफोलियो का 50 फीसदी हिस्सा तैयार करने का इरादा रखते हैं।