हेलसिंकी/फिनलैंड| देश के पहले विशुद्ध कौशल विश्वविद्यालय भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू), जयपुर ने यूरोपियन एसोसिएशन फाॅर इंटरनेशनल एजुकेशन (ईएआईई) की काॅन्फ्रेंस में भागीदारी की है और काॅन्फ्रेंस में स्टाॅल भी लगाई। इस काॅन्फ्रेंस में विभिन्न देशों के अनेक शैक्षिक संस्थान भागीदारी करते हैं और ट्रेनिंग और काॅन्फ्रेंस से विचार-विमर्श करते हैं। राजस्थान से बीएसडीयू एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने हेलसिंकी, फिनलैंड में आयोजित इस काॅन्फ्रेंस में भागीदारी की है। 95 देशों के लगभग 6,000 प्रतिनिधि इस काॅन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं।
इस काॅन्फ्रेंस में बीएसडीयू के प्रतिनिधिमंडल में वाइस चांसलर डाॅ (ब्रि) सुरजीतसिंह पाब्ला, डायरेक्टर डाॅ रविकुमार गोयल, डाॅ सीके पाब्ला और डाॅ अनुराग शामिल हैं, जो दूसरे अन्य विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करेंगे और बीएसडीयू की प्रमुख विशेषताओं के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। इसके अलावा, बीएसडीयू का प्रतिनिधिमंडल कुछ अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने के बारे में भी बातचीत करेगा।
अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ हाथ मिलाने का मौका
बीएसडीयू के वाइस चांसलर डाॅ (ब्रि) सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा, कौशल विश्वविद्यालय होने के नाते, हमारे पास न केवल भारतीय छात्रों के लिए, बल्कि अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए भी बहुत सारे अवसर हैं। यह अवसर हमें अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ हाथ मिलाने का मौका दे सकता है।” फिनलैंड में भारतीय राजदूत वाणी राव ने भी स्टाल का दौरा किया और विश्वविद्यालय को भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया। यूरोपियन एसोसिएशन फाॅर इंटरनेशनल एजुकेशन (ईएआईई) की चार दिवसीय 31वीं काॅन्फ्रेंस का आयोजन 24 से 27 सितंबर तक हेलसिंकी, फिनलैंड में मेसुकेस्कस एक्सपो एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ।