जयपुर. यूरोपियन एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन की ओर से ग्लोबल इंडिया एजुकेशन अवॉड्र्स और प्रदर्शनी का आयोजन 12 से 14 सितंबर को किया गया। इस साल ये आयोजन जेनेवा में हुआ जहां भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए मोस्ट प्रोमिसिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ राजेंद्र जोशी को भारतीय कौशल प्रशिक्षण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने में योगदान के लिए सम्मानित किया गया और यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ (ब्रिगे) सुरजीतसिंह पाब्ला को भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण में इंस्परेशनल लीडर के रूप में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉ राजेंद्र जोशी की तरफ से यह अवार्ड जयंत जोशी और अभिषेक जोशी ने ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा हम भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में विश्व स्तर के प्रशिक्षण और उपकरणों के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें पूरा यकीन है कि वे न केवल अपने संबंधित करियर में अपने लिए एक बेहतर स्थान बनाने में कामयाब होंगे, बल्कि वैश्विक स्तर पर कौशल प्रतियोगिताओं में शीर्ष रैंक और इंडस्ट्री में उच्च पदों को हासिल करते हुए राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगे।
Tags Indian Skill Development University jayant joshi and abhishek joshi awarded skill development university awarded
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …