शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:50:24 AM
Breaking News
Home / बाजार / Indian Oil दे रहा है SUV जीतने का मौका, भरवाना होगा केवल 400 रुपये का तेल
Indian Oil is offering the chance to win the SUV, will have to fill only Rs 400 oil

Indian Oil दे रहा है SUV जीतने का मौका, भरवाना होगा केवल 400 रुपये का तेल

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) (IOCL) 4 दिसंबर से एक विंटर कार्निवल (Winter Carnival) शुरू करने जा रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को SUV, बाइक्स और हर हफ्ते 5000 रुपये जीतने का मौका मिलेगा. ऑफर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.

भरो फ्यूल, जीतो कार

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहकों को एक बार में 400 रुपये या फिर इससे अधिक का पेट्रोल या फिर डीजल भरवाना होगा. प्रिटेंड बिल की डिटेल्स को एक नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजना होगा. ऑफर के तहत लकी विजेता एक एसयूवी और कार, 16 बाइक, हर हफ्ते 25 विजेता 5 हजार रुपये जीत सकते हैं. इसके अलावा रोजाना 100 एक्सट्रा रिवार्ड मेंबर्स 100 रुपये जीत सकते हैं.

इस तरह से लेना होगा भाग

तेल भरवाने के बाद बिल की एक प्रिंटेड कॉपी लें. इस बिल पर डीलर कोड, बिल नंबर और बिल अमाउंट अंकित होगा. आप 905215555 नंबर पर DEALER CODE <Space>BILL NO. <Space>BILL AMOUNT टाइप कर एसएमएस (SMS) कर दें. आप हेल्पलाइन 022 49192526 नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं.

ऐसे मिलता है Petrol Pump का licence

Check Also

IDFC First Bank unveils AI-powered interactive avatar of brand ambassador Amitabh Bachchan

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन का एआई-पॉवर्ड इंटरैक्टिव अवतार किया पेश

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने देश के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *