नई दिल्ली। म्यूजिक प्रोडक्शन की प्रदर्शनी ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2019’ के छठे संस्करण का आयोजन 18 जुलाई से प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 20 जुलाई तक चलेगी। तीन दिन तक चलने वाले इस सलाना एक्सपो प्रदर्शनी में म्यूजिक प्रोडक्शन, एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी एवं इवेंट प्रोडक्शन से संबंधित आधुनिक तकनीकों और रूझानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने कहा कि प्रदर्शनी में सेमिनार और कार्यशालाओं पर भी विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा, जिनके दौरान कारोबार में निवेश के आकर्षक अवसरों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन बीटरुट्स एक्सपो एंड पब्लिकेशंस द्वारा किया जा रहा है। इस एक्सपो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और मध्यम उद्यमों को समर्थन देना है तथा यह प्रदर्शनी भारत के एंटरटेंमेंट कारोबार के लिए एक एग्रीगेटर की भूमिका निभाएगी। इंडियन डीजे एक्सपो उन सभी पहलुओं पर रोशनी डालेगा।
