नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार करके पाक अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहमम्द के ठिकानों को निशाना बनाया है। भारतीय वायुसेना के एलओसी पार हमलों से पाक अधिकृत कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं। पाक अधिकृत कश्मीर के बालकोट में बड़ा धमाका सुना गया। इस हमले में एलओसी के पास के सारे आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए हैं। भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर पर ये हमला किया है। इस हमले के दौरान 1000 किलो बम गिराया गया है। भारतीय वायु सेना ने सुबह 3:30 बजे ये हमला किया। इस हमले में 200-300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले का फैसला पुलवामा हमले के बाद लिया और 2 हफ्ते के अंदर जांबाज सिपाहियों की शहादत का बदला ले लिया गया। हमले के सफल ऑपरेशन के बाद एनएसए अजित डोभाल ने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी। जैश के ठिकानों पर हमले के बाद प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसके बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में जैश के कई ट्रेनिंग कैम्प ध्वस्त कर दिए गए हैं। पाक को जानकारी देने के बावजूद भी आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जैश कई फिदायीन को ट्रेनिंग दे रहा है। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया गया है। ऑपरेशन में जैश के आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं। एयरस्ट्राइक पर सरकार ने अपने बयान में कहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। वायु सेना ने जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैम्प ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया हुआ है। जैश के टॉप कमांडर भी मारे गए हैं। पुलवामा के बदले पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वायुसेना ने देश की सुरक्षा के लिए जबरदस्त कदम उठाया है। सेना के पीछे पूरा देश खड़ा है। पाकिस्तान में घुसकर जैश के कैंप पर एयरस्ट्राइक के बाद विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लिया है।
