नई दिल्ली। ट्रंप के भारत दौरे पर हैदराबाद हाउस में भारत और अमेरिका के बीच कई क्षेत्रों में साथ काम करने को लेकर कई क्षेत्रों में सहमती बनी, जिसमें सबसे बड़ी डील रक्षा क्षेत्र में हुई है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि तीन अरब डॉलर से ज्यादा के रक्षा समझौते पर सहमति हुई है, जिसमें रोमियो हेलिकॉप्टर भी शामिल है।
भारत और अमेरिका के बीच तीन एमओयू साइन
सूत्रों के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच तीन एमओयू साइन हुए हैं और इसमें एक एनर्जी क्षेत्र से भी जुड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश व्यापक वैश्विक साझेदारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं। साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सिक्युरिटी, एनर्जी, टेक्नोलॉजी कॉ-ऑपरेशन और ट्रेड रिलेशन को लेकर दोनों देशों के मध्य सहमती बनी है।
दोनों देशों के बीच एनर्जी व्यापार 20 बिलियन डॉलर
पीएम मोदी ने कहा कि तेल और गैस के क्षेत्र में अमेरिका भारत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण स्रोत बना है और दोनों देशों के बीच कुल एनर्जी व्यापार 20 बिलियन डॉलर रहा है। तीन वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट का ग्रोथ हुआ है। द्विपक्षीय व्यापार को लेकर वाणिज्य मंत्रियों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है, वार्ता के दौरान बनी सहमति को हमारी टीम लीगल रूप देगी। एक बड़ी डील को लेकर बातचीत चल रही है।