बैंगलुरू. अमेजन डॉट इन पर इंडिया ओडोप वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्टए बाजार के लॉन्च के लिए इन्वेस्ट इंडिया और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ सहयोग की घोषणा की। इस स्टोर में भारत के विक्रेताओं द्वारा स्थानीय उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इंडिया ओडोप बाजार में सभी भारतीय राज्यों के स्थानीय व्यवसायों के सैकड़ों ओडोप और जियो ग्रैफिकल इंडीकेशन उत्पाद मिलेंगे। अमेजॉन के कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने कहा कि हमारा केंद्र सदैव छोटे व्यवसायों, उद्यमियों, बुनकरों और कारीगरों को ई कॉमर्स द्वारा अपने व्यवसाय का बढ़ावा देने में समर्थ बनाने पर है।
Tags amazon india India Odoop Bazaar launched on Amazon
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …