शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 04:11:28 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / इंडिया मेडटेक एक्सपो 2023 में वैश्विक पटल पर मेडटेक इंडस्ट्री की उन्नति, नवाचारों और योगदान को किया प्रदर्शित
India Medtech Expo 2023 to showcase advancements, innovations and contributions of Medtech industry on the global stage

इंडिया मेडटेक एक्सपो 2023 में वैश्विक पटल पर मेडटेक इंडस्ट्री की उन्नति, नवाचारों और योगदान को किया प्रदर्शित

नई दिल्ली. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हुए प्रथम ‘इंडिया मेडटेक एक्सपो’ ( India Medtech Expo 2023) के समापन सत्र को *भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने सम्बोधित किया। इस प्रदर्शनी में अत्याधुनिक इमेजिंग सिस्टम से लेकर प्रिसिजन सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट और परिधेय (वेयरेबल) हेल्थ मॉनिटर से लेकर कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित डायग्नोस्टिक टूल समेत बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में मेडिकल डिवाइस सेक्टर से सम्बंधित विषयों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन भी किया गया।

74 भविष्योन्मुखी तकनीकों को किया प्रदर्शित

खुबा ने कहा कि प्रदर्शनी ने हमें भारतीय मेडटेक इंडस्ट्री की उन्नति, नवाचारों और योगदान को वैश्विक पटल पर दर्शाने का अवसर प्रदान किया। एक्सपो में बड़ी संख्या में वैश्विक और एमएसएमई सहित भारतीय कंपनियों, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों, राज्य सरकारों, केंद्रीय और राज्य खरीद एजेंसियों, विनियामक एजेंसियों आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम को आयोजित करने में गुजरात सरकार ने पूर्ण सहयोग एवं सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि ‘इंडिया मेडटेक एक्सपो 2023’ में खरीदारों-बिक्रेताओं के बीच पहले दो दिनों में ही 4000 से ज्यादा बैठकें आयोजित हुई और 10,000 से ज्यादा परिदर्शकों (विज़िटर्स) से प्रदर्शनी देखने आये। 225 भारत में कार्यरत विदेशी और एमएसएमई सहित भारतीय कंपनियों, 80 स्टार्ट-अप और मध्य प्रदेश, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और गुजरात सहित 7 राज्यों ने हिस्सा लिया। औषध विभाग, जीईएम, आईसीएमआर, आईपीसी, सीडीएससीओ, एनपीपीए और बीआईएस जैसी सरकारी एजेंसियों और संस्थानों ने भी भाग लिया। प्रदर्शनी में आरएंडडी पवेलियन में 42 कंपनियों के 58 आरएंडडी प्रोजेक्ट और ‘फ्यूचर’ पवेलियन में 65 कंपनियों और संगठनों की 74 भविष्योन्मुखी तकनीकों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के 8 गोल्ड और 10 सिल्वर प्रायोजक थे।

गुजरात के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री ऋषिकेश गणेशभाई पटेल भी समापन सत्र में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देश में बड़ी मात्रा में प्रतिभा है और मेडिकल डिवाइस सेक्टर में बड़ी संख्या में तकनीकी नवाचार हो रहे हैं। गुजरात फार्मा और मेडिकल डिवाइस सेक्टर दोनों में अग्रणी राज्य है और गुजरात सरकार ऐसे  युवा उद्यमियों को आवश्यक आधारभूत ढांचे का इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है जो अवसर को भुनाना चाहते हैं।

अपने सम्बोधन में भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के औषध विभाग की सचिव एस अपर्णा ने इंडिया मेडटेक एक्सपो 2023 को अत्यंत सफल घोषित करते हुए रेखांकित किया कि एक्सपो ने स्पष्ट कर दिया है कि मेडिकल डिवाइस सेक्टर लम्बी उड़ान भरने, नवाचार करने और जबरदस्त वृद्धि के लिए तैयार है। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों मेडिकल डिवाइस सेक्टर की तेज वृद्धि को संभव बनाने की इच्छुक हैं और आशा जताई कि सेक्टर जल्द ही फार्मा सेक्टर की ही तरह सफलता की राह पर सरपट दौड़ेगा। एक्सपो ने सभी  हितधारकों को एक साथ लाने और सूचनाओं एवं विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए अतिआवश्यक मंच प्रदान किया है।

फिक्की की गुजरात राज्य कॉउन्सिल के चेयरमैन राजीव गाँधी ने धन्यवाद भाषण प्रेषित करते हुए कहा कि एक्सपो ने चिरस्थायी अनुभव और मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री के बारे में अद्भुत जानकारियां उपलब्ध कराई। सभी हितधारकों की जबरदस्त प्रतिभागिता ने मेडिकल डिवाइस सेक्टर के उज्जवल भविष्य को सुनिचित किया है। इस अवसर पर ऋषिकेश गणेशभाई पटेल और एस अपर्णा की गरिमामयी उपस्थिति में श्री भगवंत खुबा ने मेडटेक क्षेत्र में नवाचार के लिए 9 स्टार्ट-अप को सम्मानित किया।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *