ऑनलाइन मार्केटप्लेस एमेजॉन भले ही भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शॉपिंग साइट है, लेकिन इसके संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस का मानना है कि अभी भी यहां कंपनी का पहला दिन है। अमेरिका के बाहर एमेजॉन के लिए भारत दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण बाजार है। एमेजॉन इंडिया स्थानीय भारतीय भाषाओंं पर काम कर ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद में लगी है। एलेक्सा के माध्यम से धार्मिक गीतों की स्थानीय भाषाओं में प्रस्तुति से लेकर स्थानीयकरण के माध्यम से ऑनलाइन मॉर्केटप्लेस देश की संस्कृति का हिस्सा बन गई है और उसी के मुताबिक अपनी सभी सेवाएं व पेशकश दे रही है।
बेजोस ने साफ किया कि एमेजॉन इंडिया अभी नहीं बल्कि पिछले दो साल से भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट बनी हुई है। एमेजॉन ने भारत मेंं 5 साल पूरे कर लिए हैं। वह स्थानीय लोगों मेंं लोकप्रिय स्नैपडील और फ्लिपकॉर्ट के मुकाबले आगे बढऩे में सफल रही है। उपभोक्ताओं को लिखे पत्र मेंं बेजोस ने कहा है कि एमेजॉन की पहुंच अब देश में सेवा योग्य 100 प्रतिशत पिनकोड तक है और 13 राज्योंं में स्थित 50 से ज्यादा गोदामों से सामान पहुंचा रही है। पत्र में उन्होंने कहा है, ‘हमने अपनी यात्रा के 5 साल पूरे किए हैं, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि एमेजॉन का यह पहला दिन है। मैं आगे की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं। एमेजॉन डॉट इन इंडिया की की अपनी दुकान है।’
