नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज (एतिहाद) (Etihad Airways) भारत में अपनी उड़ान के 15 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है। कंपनी ने आज अक्सर यात्रा करने वाले यात्रियों तथा व्यापार के अपने प्रमुख पार्टनर्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कंपनी ने सितंबर 2004 से भारत में परिचालन शुरू किया था और अब भारत इस एयरलाइन के लिये यूएई के बाहर दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
15 वर्षों से भारत में सेवा
एतिहाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डैनी बारैंगर ने कहा कि ‘एतिहाद एयरवेज की वृद्धि की रणनीति में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।पिछले 15 वर्षों से इस देश के लिये हमारी ठोस प्रतिबद्धता के कारण एतिहाद एयरवेज भारत के यात्रियों की सबसे पसंदीदा एयरलाइंस में से एक बना है और हम अपने अतिथियों को बेजोड़ हॉस्पिटैलिटी और विश्वभर के गंतव्यों तक सुविधाजनक पहुँच देना जारी रखेंगे।’’ एतिहाद ने भारत में अपनी सेवाओं पर उत्पादों की पेशकश बढ़ाना जारी रखा है। इस एयरलाइन ने आवृत्ति (फ्रीक्वेंसी) बढ़ाई है और बोइंग 787 ड्रीमलाइनर समेत नये और बड़े विमान जोड़े हैं, जो मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद, आदि शहरों को सेवा प्रदान करते हैं।