नई दिल्ली. 21 सितंबर से 13 नवंबर तक देशभर में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अनूठे उद्यमशीलता विचारों को लेकर चलाई जा रही प्रतिस्पर्धा इंडियाएट75 यूथ आइडियाथॉन के दौरान राजस्थान में यूथ आइडियाथॉन एंड आंत्रप्रिन्योरशिप विषय पर आयोजित एक वेबिनार में एक प्रयात पैनल ने यह विचार व्यक्त किया। विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में नि:शुल्क प्रतिभाग करने के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं। एमईपीएससी के सीईओ कर्नल अनिल कुमार पोखरियाल ने कहा, उद्यमशीलता आपके सपनों को वास्तविक रूप प्रदान करने की एक यात्रा है।
