जयपुर. भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने फ्लीका इंडिया के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके तहत भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए टायर मैनेजमेंट सेवा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल, बीएसडीयू के अध्यक्ष डॉ.सुरजीतसिंह पाब्ला और बीएसडीयू के प्रिंसीपल मोहनजीत सिंह वालिया भी उपस्थित थे। अध्यक्ष डॉ. सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा कि किसी भी लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता के लिए टायर की लागत उसकी परिचालन लागत का एक प्रमुख हिस्सा है। स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल, बीएसडीयू के प्रिंसीपल मोहनजीत सिंह वालिया ने कहा फ्लीका इंडिया द्वारा प्रदान की गई इंटर्नशिप के दौरान सीखने का अवसर प्राप्त करने से छात्रों को अत्यधिक लाभ होगा और बी.वोक. की डिग्री के अंत में योग्य छात्रों को स्थायी रोजगार की पेशकश की जाएगी।
