शुरुआती कमजोरी के बाद आज के कारोबार में खाने के तेल और तिलहन में तेजी देखने को मिली है। अगले हफ्ते हो सकने वाले इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी के बारे में कृषि सचिव के बयान के बाद खाने के तेलों में बढ़त आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोर संकेत के बावजूद घरेलू बाजार में सोयाबीन में 4 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है।
इस मुद्दे पर बात करते हुए इंडस्ट्री बॉडी सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के ईडी बी वी मेहता ने कहा कि उन्होंने सरकार से सोया, सूरजमुखी और सरसों तेल पर ड्यूटी बढ़ाकर 40 फीसदी करने की मांग की थी, अगर सरकार ड्यूटी बढ़ाती है तो किसानों को फायदा होगा।
