नई दिल्ली. अमेजन इंडिया के लघु और मध्यम उद्यमों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के प्रयासों के तहत अमेजन पे ने घोषणा की है कि उसने अपने डिजिटल पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 85 लाख से अधिक मालिकों और उद्यमियों को सशक्त बनाया है। सीइओ और वीपी अमेजन पे इंडिया के महेंद्र नेरुरकर ने कहा कि हमारा लक्ष्य ऑफलाइन व्यापारियों को सशक्त बनाना, उन्हें अपने व्यापार का विस्तार करने का अवसर प्रदान करना, और कई अन्य टच प्वॉइंट्स के बीच उनके भुगतान अनुभव को बढ़ाना है।
