जयपुर। छह साल से पुराने मामलों को खोलने की कवायद के चलते आयकर विभाग (Income tax department) को अगले एक महीने के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा नोटिस भेजने पड़ सकते हैं। केंद्र सरकार (Central Government) के नए नियमों से विभाग (Income tax department) पर पुराने केस जल्दी खोलने का दबाव बढ़ गया है। सीबीडीटी (CBDT) ने इन मामलों को खोलने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय भी दिया है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इसमें दो-तीन महीने का समय और लग सकता है।
50 हजार नोटिस भेजने की तैयारी पूरी
मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि देश भर में अलग-अलग मामलों में करीब 50 हजार नोटिस भेजे जाने की तैयारी पूरी हो गई है। वहीं एक लाख से ज्यादा ऐसे मामले भी हैं जिनमें अभी स्क्रुटनी की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी कई मामलों की फाइलों को देखने का काम पूरा होने बाकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ भी सकती है।