नई दिल्ली। कैपिटलजी समर्थित फिनटेक ऋणदाता कंपनी आय फायनेंस ने चालू वित्त वर्ष में देशभर में विस्तार करने की योजना बनाई है। 1000 करोड़ रुपए के एयूएम आंकड़े तक पहुंची, इस फिनटेक ऋणदाता भारतीय सूक्ष्म उद्यमों की एक बड़ी संख्या की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए 67 नई शाखाएं खोलेगी। इस विस्तार के बाद आय की शाखाओं की पहुंच 18 भारतीय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 171 शाखाओं तक पहुंच जाएगी।
आय फाइनेंस के एमडी और संस्थापक संजय शर्मा ने कहा कि 2014 में भारत के सूक्ष्म उद्यमों को सस्ती ऋण की पेशकश करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए की शुरुआत की थी और तब से यह एमएसएमई ऋणदाता 125 हजार से अधिक शुरुआती स्तर के व्यवसायों को औपचारिक अर्थव्यवस्था में ला चुका है। यह आगे 70 उद्योग समूहों में 1.25 लाख से अधिक ग्राहक ऋणों को दी गई सेवाओं से एकत्रित आंकड़ों का विश्लेषण करके बेहतर किया जाता है। इन अतिरिक्त 67 शाखाओं के खुलने के साथ, जिनमें से 30 को पहले ही चालू किया जा चुका है, हमारे द्वारा वित्त पोषित सूक्ष्म उद्यमों की संख्या के साथ समूहों की संख्या काफी बढ़ जाएगी।