वीआर के जरिये मतदान केन्द्र का 3डी अनुभव प्राप्त कर युवा हुए हुआ रोमांचित, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हुआ आयोजन
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान की अपील की जा रही है।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देश पर जयपुर के विद्याधर नगर स्थित एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में वीआर के जरिये नवमतदाताओं को रोचक तरीके से मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाया गया।
इस मौके पर ‘मैं भारत हूं’ गीत एवं 25 नवंबर का ‘पहला काम, चलो बूथ करो मतदान’ जैसे स्लोगन से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही, सी-विजिल एवं वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई। साथ ही 27 अक्टूबर 2023 तक विधानसभा आम चुनाव 2023 में भागीदारी हेतु फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उपस्थित सैकड़ों मतदाताओं को जागरूक किया गया।