जयपुर। वैशाली नगर में शनिवार को नए स्पोट्र्स एंड फिटनेस शोरूम का उद्घाटन शनिवार को इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने किया। भारत स्पोट्र्स प्रा. लि. के मैनेजिंग डायेक्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि भारत स्पोट्र्स प्रा. लि. की ओर से जयपुर में पहला सेंटर होगा। भारत स्पोट्र्स जिम संबंधी उपकरणों के क्षेत्र में बड़ा नाम है। दक्षिणी भारत में इसकी 10 शाखाएं चल रही हैं। यहां विश्व स्तरीय ब्रांडेड उपकरण उपलब्ध है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उत्तरी भारत के जयपुर शहर में यह पहला और देश का 11वां फिटनेस सेंटर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में आईपीएस डॉ. बीएल मीणा, रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग नीरज के पवन, आईपीएस सतवीर सिंह, जयपुर एयरपोर्ट के सीएएसओ योगेश प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे।
